MP: पन्ना में हीरों की चमक, एक  युवक और युवती को मिले छह हीरे

पन्ना। हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर किस्मत ने दो लोगों पर मेहरबानी दिखाई है। सरकोहा हीरा खदान में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल और दिव्यांशु को 3-3 नग हीरे मिले हैं। दोनों ने अपने कुल 6 हीरे हीरा कार्यालय में जमा करवाए हैं। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। यह हीरे आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखे जाएंगे।

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा किए गए हीरों का वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84, 1.49, और 3.50 कैरेट है। सभी हीरों को नीलामी प्रक्रिया के तहत बेचा जाएगा। बिक्री के बाद रॉयल्टी काटकर शेष राशि तुआदारों को सौंपी जाएगी।

आगामी नीलामी में कुल 127 नग हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी गई है। इस नीलामी में देशभर से व्यापारियों के शामिल होने की संभावना है। पन्ना जिले की उथली खदानें आम नागरिकों के लिए रोज़गार और किस्मत आज़माने का एक जरिया बन गई हैं। पहले भी यहां से कई लोग अमीर बन चुके हैं। प्रांजुल और दिव्यांशु की इस सफलता से अन्य तुआदारों में भी उत्साह देखा जा रहा है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles