MP: सिवनी पुलिस पर ₹1.45 करोड़ की ‘हवाला लूट’ का आरोप, CSP पूजा पांडे, टीआई समेत दस पुलिस वाले सस्पेंड 

भोपाल। सिवनी में पुलिस ही लुटेरी बन गई. दरअसल पुलिस पर हवाला के बरामद किए गए 3 करोड़ रुपये आपस में बांटने का आरोप लगा है. इस मामले में एक्शन लेते हुए 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया। आज दोपहर में csp पूजा पाण्डेय को भी निलंबित करने के आदेश जारी हो गये।

मामला सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 8 अक्टूबर को जालना का रहने वाला एक शख्स सोहनलाल परमार अपने कुछ साथियों के साथ महाराष्ट्र की गाड़ी में सवार होकर हवाला के 3 करोड़ रुपये कटनी से नागपुर ले जा रहा था.

इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस ने हवाला का पैसा ले जा रहे आरोपियों का पीछा किया. आधी रात को पुलिस ने कार का पीछा करते हुए जंगल में करीब 1 से 2 बजे के बीच आरोपियों को पकड़ लिया और हवाला के 3 करोड़ रुपये कब्जे में ले लिए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को मौके से धमकाकर भगा दिया और आरोप है कि बरामद की गई रकम को आपस में ही बांट लिया.

1.5 करोड़ रुपये लौटा दिए गए
इसके बाद 9 अक्टूबर यानी गुरुवार की सुबह 3 तीन व्यापारी थाने पहुंचे और उन्होंने हवाला के पैसों को लेकर शिकायत की, जिसके बाद उन्हें घंटों तक SDPO ऑफिस में रोका गया और मामले को लेकर साफतौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई. हालांकि, जब मामले की जानकारी आला अधिकारियों को लगी तो व्यापारियों को 1.5 करोड़ रुपये लौटा दिए गए. इस मामले में एक्शन लेते हुए जबलपुर IG प्रमोद वर्मा ने बंडोल थाना प्रभारी के साथ-साथ 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही IG प्रमोद वर्मा ने SSP आयुष गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपते हुए 3 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी.

img 20251010 wa00078294680019319447629

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles