MP: सीधी में संजय टाइगर रिजर्व टीम पर हमला, एसडीओ की गाड़ी पर पत्थरबाजी, अवैध रेत खनन रोकने गई थी टीम, चार गिरफ्तार

सीधी। जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलकी गांव में गुरुवार देर रात रेत माफिया ने संजय टाइगर रिजर्व की टीम पर हमला कर दिया। अवैध रेत परिवहन की सूचना पर गश्त कर रही वन विभाग की टीम को निशाना बनाते हुए हमलावरों ने एसडीओ प्रमोद सिंह की सरकारी गाड़ी पर जमकर पत्थरबाजी की, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

हमले में टीम के कुछ सदस्यों को चोट

यह घटना उस वक्त हुई, जब संजय टाइगर रिजर्व की टीम जंगल क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन की सूचना पर गश्त कर रही थी। अंधेरे का फायदा उठाकर रेत माफिया ने अचानक टीम पर हमला कर दिया। हमले की गंभीरता इतनी अधिक थी कि एसडीओ की सरकारी गाड़ी पत्थरबाजी के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। इस हमले में टीम के कुछ सदस्यों को भी चोटें आई हैं। हालांकि, घायलों की संख्या की स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिली है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम नहीं बताए

संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ, राजेश कन्ना टी ने बताया कि अवैध खनन को छिपाने की कोशिश में यह हमला किया गया है। उन्होंने जमोड़ी थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। डीएफओ ने कहा कि वन विभाग की कार्रवाई से बौखलाए माफिया ने यह कृत्य किया है।

वहीं एएसपी सीधी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने और हमले के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि जांच पूरी होने तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles