MP : रीवा आईजी बोले- कुछ पुलिसकर्मी तालाब को गंदा कर रहे, मेरे पास पूरी सूची…

रीवा। मेरे पास उन पुलिसकर्मियों की सूची है, जो तालाब को गंदा करने वाली मछलियों की तरह हैं। अगर यह सूची सार्वजनिक की गई तो उनके परिवारों को भी लज्जित होना पड़ेगा। पुलिसकर्मियों के ये फटकार रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने सोमवार को रीवा में नशे के खिलाफ शुरू हुए ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ के दौरान लगाई। आईजी ने नशीली सिरप के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की संलिप्तता को लेकर उन्हें मंच से कड़ी चेतावनी दी है।
आईजी ने कहा- हर जगह कुछ ऐसे लोग होते हैं जो तालाब को गंदा करने का काम करते हैं। पिछले चार महीनों में हमने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है। मैं नहीं चाहता कि मैं उस सूची में आगे बढूं। उस पर अपनी प्रतिक्रिया दूं, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े।

हर जगह नशीली सिरप की शीशियां पड़ी हैं
आईजी गौरव राजपूत ने स्पष्ट कहा कि यह संभव नहीं है कि हर जगह नशीली सिरप की शीशियां पड़ी हैं और थाना प्रभारियों को इसकी जानकारी न हो।नशे का गढ़ बना रीवा, राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी
दरअसल, रीवा नशीली सिरप (कोरेक्स) के व्यापार को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी झेल रहा है। राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक, सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में यह चर्चा है कि रीवा नशीली सिरप का सबसे बड़ा गढ़ बन चुका है। विपक्ष भी इसको लेकर सरकार पर हमलावर है।

सांसद और डिप्टी सीएम भी दे चुके हैं निर्देश
खुद रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी पुलिस प्रशासन से इस नशे पर सख्ती से रोक लगाने की बात कह चुके हैं। बावजूद इसके, आरोप है कि कुछ थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों की सह पर यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

screenshot 20251027 1348558968304255501730866

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles