MP : मंत्री के काफिले की गाड़ी ने 7 को उड़ाया, न मंत्री रुके-न काफिला, घायल अस्पताल में भर्ती

छतरपुर। छतरपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में चल रहे फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा चालक समेत 7 लोग घायल हो गए। एक बुजुर्ग के पैरों में गंभीर चोट आई है। ग्वालियर के अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है। डॉक्टर का कहना है कि एक पैर काटना पड़ेगा।हादसा गुरुवार शाम लवकुश नगर थाना इलाके के बसंतपुर तिराहे के पास हुआ।
गुधौरा गांव के रहने वाले साहब सिंह (70) दिवाली के लिए सामान खरीदकर लवकुश नगर से अपने गांव लौट रहे थे। ई-रिक्शा में सात लोग सवार थे। इसी दौरान फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे वह पलट गया।गंभीर रूप से घायल साहब सिंह को लवकुश नगर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पहले जिला अस्पताल फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे ने कहा- जिस वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, उसकी तलाश कर रहे हैं। वही, सूत्रों के मुताबिक जिस गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, वह छटेकुआ निवासी पुष्पेंद्र सिंह की है।

दशहरा मिलन समारोह से लौट रहे थे मंत्री
राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार बरहा गांव में दशहरा मिलन समारोह में शामिल होकर लवकुश नगर लौट रहे थे।

छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. नीरज सोनी ने बताया कि वृद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

मंत्री बोले- मुझे मामले में मत फंसाओ
साहब सिंह के बेटे पुष्पेंद्र सिंह ने बताया- मंत्री के काफिले की चार गाड़ियां निकल गई थीं। पांचवीं गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी। कार मेरे पिता के पैरों से टकराते हुए निकली। रिक्शा पलट गया। काफिले के पीछे चल रही गौरिहार थाना पुलिस ने घायलों को लवकुश नगर अस्पताल पहुंचाया।

पिता के पैरों में गंभीर चोट थीं इसलिए उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर में डॉक्टर ने बताया कि उनका एक पैर खराब हो चुका है, उसको काटना पड़ेगा। दूसरे को ठीक करने का प्रयास करेंगे।

पुष्पेंद्र ने कहा- हमने मंत्री जी से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में मत फंसाओ। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।
आयुष्मान योजना में होगा घायल का इलाज
वहीं, साहब सिंह के भतीजे कपूर सिंह ने कहा- मंत्री अहिरवार ने कहलवाया है कि चाचा का इलाज आयुष्मान योजना के तहत कराया जाएगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles