MP : इंदौर में धनतेरस पर अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर बैठे मंत्री विजयवर्गीय, ग्राहकों से चर्चा की, सामान भी बेचा

इंदौर। इंदौर में धनतेरस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने अलग ही रूप में नजर आए। वे नंदानगर स्थित अपनी पुश्तैनी किराने के दुकान पर बैठे। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को अपने हाथों से सामान भी तौलकर दिया। साथ ही ग्राहकों से उनके हालचाल जाने और दीपोत्सव की शुभकामनाएं भी दी।

दरअसल कैलाश विजयवर्गीय धनतेरस के दिन अपनी पुश्तैनी दुकान पर बैठते है और खुद ही लोगों को सामान तौलकर देते है।
पूरे परिवार का बोझ इसी दुकान पर
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय में पूरे घर-परिवार का आर्थिक बोझ यही दुकान उठती है। इसलिए हम इसके ऋणी है। काम में व्यस्त होने के बावजूद इस परंपरा को नहीं तोड़ते। धनतेरस के दिन यहां बैठकर ग्राहकी करते है। उन्होंने 65 वर्ष पुरानी दुकान से जुड़े कई किस्से भी सुनाए। इस दुकान पर कभी उनके पिताजी और परिवार के अन्य सदस्य बैठते थे। लेकिन आज उनके भाई इस दुकान का संचालन करते हैं।
दुकान का सारा सामान स्वदेशी
उन्होंने कहा कि दुकान की जितनी उम्र है, उतनी मेरी भी है। हम इस दुकानदार से तीन पीढ़ी से जुड़े हुए हैं और नियमित आते हैं। यहां कांग्रेस नेता भी आते थे। पहले जब दुकान खोली थी तब शक्कर, गुड, चाय की पत्ती बेचते थे। तब शक्कर खरीदना भी बड़ी बात होती थी। लोग गुड खरीदते थे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी को बढ़ावा देते हैं और हमारी दुकान पर भी सारा सामान आज भी स्वदेशी है।