MP : कई जिलों में आंधी – बारिश, बांध ओवरफ्लो, गेट खोले गये…

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में आंधी और बारिश वाला मौसम रहा। सबसे ज्यादा बारिश रतलाम और गुना जिलों में हुई। श्योपुर में 2.8 इंच और गुना में 2.7 इंच पानी गिर गया। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी बारिश का दौर जारी रहा। यहां 1.2 इंच पानी गिरा।
इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, खरगोन, टीकमगढ़, रायसेन, मंडला, सागर, उमरिया, दतिया, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा, आगर-मालवा, राजगढ़ समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
सोमवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) का असर देखने को मिलेगा। कुल 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें से 9 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है।
शिवपुरी: अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खुले
शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश से अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी के चलते सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बांध से करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले रविवार रात 8 बजे 4 गेट खोलकर 500 क्यूमेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह दो और गेट खोलने पड़े।
मंडला में 33 इंच से ज्यादा पानी गिरा
मंडला की औसत बारिश 47 इंच है। जिसके मुकाबले 33.17 इंच पानी गिर चुका है। इंच में यह सबसे ज्यादा बारिश है। निवाड़ी में साढ़े 30 इंच की जगह 31.27 इंच बारिश हो चुकी है। यानी, इस जिले में कोटा पूरा हो गया। टीकमगढ़ की औसत 35.89 इंच बारिश के मुकाबले 32 इंच पानी गिर चुका है।
5 बड़े शहरों में ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल: भोपाल में 14 इंच पानी गिर चुका है, जो कोटे की कुल बारिश का एक तिहाई है। अगले सप्ताह तेज बारिश का दौर शुरू होगा। ऐसे में आंकड़ा बढ़ जाएगा। संभाग के रायसेन में सबसे ज्यादा साढ़े 21 इंच बारिश हुई है। सीहोर, राजगढ़ और विदिशा में 15 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।
इंदौर: बारिश के मामले में इंदौर अभी पिछड़ा हुआ है। यहां सिर्फ 6 इंच ही बारिश हुई है। संभाग के बड़वानी में 8.41 इंच, बुरहानपुर में 6.11 इंच, खंडवा में साढ़े 8 इंच और खरगोन में 7.72 इंच पानी गिरा है।
जबलपुर: इस सप्ताह जबलपुर समेत आसपास के जिलों में मानसून की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी रही है। इस वजह से बारिश का आंकड़ा बढ़ गया। जबलपुर में ही 21 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। छिंदवाड़ा को छोड़ बाकी जिलों में 20 इंच से ज्यादा पानी गिरा है।
उज्जैन: इस बार उज्जैन संभाग के जिलों में मानसून की मेहरबानी कम देखने को मिल रही है। उज्जैन में 7 इंच पानी गिरा है। वहीं, शाजापुर में 6 इंच बारिश हुई है। आगर-मालवा में भी सवा 6 इंच बारिश ही हुई है। रतलाम-नीमच में ही आंकड़ा 12 इंच से ज्यादा है। इस सप्ताह तेज बारिश होने का अनुमान है।
ग्वालियर: ग्वालियर संभाग में अब तक अच्छी बारिश हुई है। 4 जिले- ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में 17 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। शिवपुरी में आंकड़ा 22.72 इंच है। वहीं, दतिया में सबसे कम 10 इंच हुई है। आने वाले दिनों में यहां सिस्टम एक्टिव रहेंगे।





