MP: पटरी से उतरी मालगाड़ी…कोयले से भरे 7 डिब्बे पलटे, सागर-कटनी रूट पर आवागमन पूरी तरह बंद; 3 ट्रेनें रद्द, 8 डायवर्टेड रूट से चलेंगी

दमोह।  जिले के पथरिया के पास कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बुधवार शाम करीब 6.30 बजे 7 डिब्बे ट्रैक पर ही पलट गए। रेल पटरियां उखड़ चुकी हैं। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस रूट से गुजरने वाली 3 ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं 8 को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है।

जमीन धंसने के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है। जिले में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर है। ट्रैक पर आवागमन बहाली का काम तेजी से किया जा रहा है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के 5 मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस पहुंची, जिसे रोक दिया गया।

img 20240814 2116551910930398665673686

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles