MP: पटरी से उतरी मालगाड़ी…कोयले से भरे 7 डिब्बे पलटे, सागर-कटनी रूट पर आवागमन पूरी तरह बंद; 3 ट्रेनें रद्द, 8 डायवर्टेड रूट से चलेंगी

दमोह। जिले के पथरिया के पास कटनी से सागर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बुधवार शाम करीब 6.30 बजे 7 डिब्बे ट्रैक पर ही पलट गए। रेल पटरियां उखड़ चुकी हैं। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस रूट से गुजरने वाली 3 ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं 8 को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है।
जमीन धंसने के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है। जिले में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर है। ट्रैक पर आवागमन बहाली का काम तेजी से किया जा रहा है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के 5 मिनट बाद ही दरभंगा एक्सप्रेस पहुंची, जिसे रोक दिया गया।
