MP : भाई दूज पर लाड़ली बहनों को तोहफा, अब हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे, सीएम यादव ने कहा-1.26 करोड़ बहनों का भाई होना मामूली बात नहीं

भोपाल। भाई दूज पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख बहनों के बैंक खातों में 250 रुपए की किस्त जमा कराई। उन्होंने कहा 1.26 करोड़ बहनों का भाई होना मामूली बात नहीं है। आपका आशीर्वाद जीवनभर बना रहे। अब से हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे
सीएम ने यमराज और उनकी बहन यमुना की कहानी सुनाते हुए कहा कि बहनें दो परिवारों को संभालती हैं। मायका और ससुराल में अमर भूमिका निभाती हैं। बहनों को जगदंबा, लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे ही नहीं कहा जाता है। उस परिवार पर कोई आंच आ जाए तो वह चट्टान की तरह खड़ी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि मंच पर दिख रही संख्या 2029 में और बढ़ेगी। कांग्रेस ने बहनों के लिए ऐसी योजना शुरू नहीं की, यह दुर्भाग्य है। जो कहते हैं कि इस राशि से लाड़ली बहनें शराब पीती हैं, उन्हें लकवा मार जाए, वे डूब मरें। लोकतंत्र तब मजबूत होता है, जब भाई और बहन का रिश्ता मजबूत हो।
सीएम हाउस में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री निर्मला भूरिया, कृष्णा गौर, राकेश शुक्ला, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी शामिल हुए।
300 करोड़ खर्च आएगा
अब तक इस योजना के अंतर्गत 44,917.92 करोड़ रुपए सीधे बहनों के खातों में भेजे जा चुके हैं। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र बहनों के खाते में यह राशि ट्रांसफर होने के बाद नवंबर से एक साथ 1500 रुपए जमा होंगे। इस पर 300 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा।
सीएम ने श्रीकृष्ण-सुभद्रा का दिया था उदाहरण
दो दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण और सुभद्रा का रिश्ता भाई-बहन के प्रेम और संरक्षण की सबसे सुंदर मिसाल है, जिस प्रकार श्रीकृष्ण ने हर परिस्थिति में बहन सुभद्रा की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखा, उसी भावना से हमारी सरकार भी प्रदेश की हर लाड़ली बहन के सुख, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की साथी है। श्रीकृष्ण और सुभद्रा का संबंध इस बात की याद दिलाता है कि भाई का स्नेह केवल वचन निभाना ही नहीं, कर्म से निभाई जाने वाली जिम्मेदारी भी है।





