MP : बैतूल जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मरीजों को ट्रामा सेंटर में सुरक्षित शिफ्ट किया

बैतूल। जिला अस्पताल की भोजनशाला के पास स्थित स्टोर रूम में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनटों में स्टोर रूम से घना धुआं फैलने लगा, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई की। वार्ड नंबर 1 और 4 के मरीजों को ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया, जबकि ऊपरी मंजिल के वार्डों को भी एहतियातन खाली कराया गया।

बताया गया कि जिस कमरे में आग लगी थी, वहां केमिकल और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। इसी कारण धुआं तेजी से पूरे अस्पताल के एक बड़े हिस्से में फैल गया। मरीजों ने बताया कि वे आराम कर रहे थे, तभी अचानक धुआं फैलने लगा। कुछ मरीजों को एहतियातन अस्पताल के बाहर बेंचों पर लिटाया गया ताकि उन्हें ताजी हवा मिल सके।

आरएमओ रानू वर्मा ने पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया। इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन को सुरक्षा उपकरणों तथा विद्युत वायरिंग की तत्काल जांच के निर्देश दिए।

फायर अलार्म सिस्टम की भी होगी जांच
प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि घटना की जांच करवा रहे। स्टोर में रखे सामान को जब्त करवाया गया है।इसकी जांच करवाई जाएगी। जिससे हानिकारक केमिकल की मौजूदगी का पता चल सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल।लगे फायर अलार्म सिस्टम की भी जांच करवाई जा रही है।
स्थानीय लोगों और मरीजों ने अस्पताल में आग लगने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना था कि शुरुआती क्षणों में भ्रम की स्थिति थी। फिलहाल, आग पूरी तरह बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है और जल्द ही सभी वार्ड सामान्य रूप से कार्य करने लगेंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles