MP : टीकमगढ़ में खाद लाइन में खड़े किसान की मौत:तीन दिन से लगा रहा था चक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

टीकमगढ़। खाद के लिए लाइन में खड़े एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। कारी बजरुआ गांव निवासी 50 वर्षीय जमुना कुशवाहा सोमवार सुबह टीकमगढ़ तहसील स्थित बडौरा घाट वितरण केंद्र पर यूरिया खाद लेने गए थे, जहां उन्हें चक्कर और उल्टियां आने लगीं।

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसान को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और उपचार के लिए भर्ती कराया। दोपहर करीब 3 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने बताया कि जमुना कुशवाहा पिछले तीन दिनों से लगातार बडौरा घाट केंद्र पर खाद के लिए चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाया था।

अस्पताल में हुई मौत

मृतक के छोटे भाई छक्की लाल कुशवाहा, जो पूर्व नगर परिषद कारी के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1:30 बजे भाई की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद शाम 5 बजे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

डॉक्टर बोले कॉर्डियर अटैक के संकेत
पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर दीपक ओझा ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कॉर्डियर अटैक के संकेत मिले हैं। मृतक के बेटे छोटू कुशवाहा ने जानकारी दी कि उनके पिता के पास केवल एक एकड़ जमीन थी और कुछ जमीन गांव की बंटाई पर ली हुई थी। वे दो बोरी यूरिया खाद के लिए पिछले तीन दिनों से आ रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles