MP आबकारी ठेकेदार आत्महत्या मामला उलझा, नए ऑडियो वीडियो सामने आए.. अफसर बोलीं-2 करोड़ देने की हैसियत नहीं, कहां से लाऊंगी, अधिकारी निलंबित

भोपाल। देवास जिले के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। ठेकेदार द्वारा सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो के सामने आने के बाद अब एक ऑडियो और 4 वीडियो सामने आए हैं।इन वीडियो में कथित तौर पर आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित और मृतक ठेकेदार की मां संतोष मकवाना के बीच रुपयों के लेन-देन और सेटलमेंट को लेकर बातचीत हो रही है।
बातचीत में ‘मैडम’ 2 करोड़ रुपए देने में असमर्थता जता रही हैं, वहीं एक व्यक्ति (संभवतः अधिकारी के पति/परिचित) एक महीने का समय मांगता सुनाई दे रहा है। इन ऑडियो और वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती। इधर, शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री के आदेश पर देवास जिले की प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गये हैँ।
ऑडियो: ‘बेटी समझो, रास्ता निकालने दो’
4 मिनट 55 सेकेंड के इस ऑडियो में आबकारी अधिकारी और मृतक दिनेश की मां के बीच बातचीत है।
मैडम: माताजी, मैं किसी को बात करने भेजती हूं। मेरी रिक्वेस्ट है, मुझे बेटी समझो। आप जो 2 करोड़ रुपए बोल रहे हो, वो मेरे पास नहीं है। इतनी बड़ी रकम आधे-एक घंटे में देना संभव नहीं है। मुझे थोड़ा समय दो, रास्ता निकालने दो।
दिनेश की मां: चार दिन हो गए मैडम बात करते-करते। मैंने आज तक जुबान की कीमत कमाई है। आज मैं मजबूरी में फंसी हूं। पार्टी का, सिंधिया जी का, सबका फोन आया। उज्जैन से भी फोन आ गया। मैंने कहा कि मैं अभी बेटे के गम से नहीं निकली हूं। जीतू पटवारी ने भी पूछा था।
मैडम: आप राजनीति से जुड़ी हो, खुद जानती हो कि सीएम आए थे, मैं ड्यूटी पर थी। 2 करोड़ इतनी छोटी रकम नहीं कि मेरे पास रखी हो और तुरंत दे दूं।
दिनेश की मां: किसी ने बोला है कि आपके पति मजिस्ट्रेट हैं। उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं, नियम सबके लिए एक हैं। लेकिन दुकान पर अभी जो माल है, उसे पटेल साहब बेचने नहीं दे रहे हैं।
मैडम: मुझे पता चला तो मैंने पटेल को डांटा है कि जो स्टॉक की जरूरत है, उन्हें दें।
दिनेश की मां: मेरा बेटा चला गया, मैंने पैसे पर पानी फेर दिया। मैं बच्चों का भविष्य देख रही हूं। अगर आपका नाम आ जाए, तो मुझे बता देना, मैं वहीं गोली मार दूंगी, मेरे पास रिवॉल्वर भी है।

वीडियो-1: ‘7 दिन से ब्लैकमेल कर रहे हो’
पुरुष: जिस अमाउंट की आप बात कर रहे हो, उतनी हमारी हैसियत नहीं है।
मैडम: शशांक, एक मिनट…आप एक चीज समझो। आप मुझे 7 दिनों से ब्लैकमेल कर रहे हो।
दिनेश की मां: (गुस्से में) नहीं कर रही हूं…रहने दो, चलो छोड़ो। (यह कहकर वे वहां से जाने लगती हैं)।
वीडियो-2: ‘एक महीने का समय दो’
पुरुष: माताजी, हम एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन हम आपके साथ हैं। मैं लिखित में दे सकता हूं कि मेरी श्रीमती की गलती नहीं है। फिर भी आपका नुकसान हुआ है, मैं खड़ा हूं। मुझे कम से कम एक माह का समय देना पड़ेगा।
दिनेश की मां: महीना भर तो बहुत लेट हो जाएगा।
पुरुष: मैं झूठ नहीं बोलूंगा कि 4-5 दिन में कर दूंगा। नहीं कर पाया तो आपका दिमाग खराब होगा।
दिनेश की मां के साथ आया व्यक्ति: आप 4-5 दिन में 50 प्रतिशत कर दीजिए।
मैडम: आप एक बात बताओ, मैं एक करोड़ रुपए 4-5 दिन में कहां से लाऊंगी? हमारी हैसियत नहीं है भैया।
दिनेश की मां के साथ आया व्यक्ति: मैडम, एक ठेकेदार महीने के 27 लाख रुपए दे रहा था।
मैडम: एक माह में कौन 27 लाख दे रहा था? कैसी बातें कर रहे हो? मैं 10 माह के बच्चे को घर छोड़कर नौकरी क्यों कर रही हूं? हम गाड़ी से घूम रहे होते। ज्यादा से ज्यादा मेरा देवास से ट्रांसफर हो जाएगा।
सुसाइड से पहले वीडियो में लगाए थे आरोप

बता दें कि शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना (निवासी कनाडिया, इंदौर) ने 8 नवंबर को जहर खाकर आत्महत्या की थी। मरने से पहले बनाए वीडियो में उसने कहा था- “मेरे पास 14 करोड़ का काम है।
यहां AC (असिस्टेंट कमिश्नर) मैडम मंदाकिनी दीक्षित हैं, वे मुझसे पैसे की डिमांड करती हैं। 5 दुकानों का साढ़े 7 लाख रुपए महीना मांगती हैं। मैं 20-22 लाख दे चुका हूं, लेकिन अब त्रस्त होकर जान दे रहा हूं।”
अधिकारी बोलीं- 2 करोड़ की डिमांड कर रही मां
असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित ने देवास एसपी को 24 नवंबर को शिकायती आवेदन दिया था। इसमें उन्होंने कहा- दिनेश मकवाना की मां संतोष मकवाना ने बृजेश मकवाना और लेखराज पटेल के साथ मिलकर मेरे सब इंस्पेक्टर से संपर्क किया। उन्हें धमकी दी कि उनके पास दिनेश का मेरे खिलाफ बनाया गया वीडियो है। अगर दो करोड़ रुपए नहीं दिए तो इसे वे मीडिया में सर्कुलेट कर देंगे।
कलेक्टर बोले- मामले की जांच कर रहे
देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा- मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है। आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित ने भी पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।अगर कुछ भी पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में ठेकेदार दिनेश मकवाना के परिजन ने शिकायत की है। उस पर भी सुनवाई कर एक्शन लिया जाएगा।






