MP: चुनाव आयोग ने विजयपुर के कराहल जनपद सीईओ को हटाया

भोपाल। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के बाद विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ जनपद सीईओ को हटा दिया है। उधर विजयपुर विधानसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार को हटाने की कांग्रेस की मांग पर अभी फैसला पेंडिंग है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को चुनाव आयोग के निर्देश पर शासन ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल जनपद सीईओ के पद से हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया पदस्थ किया है। देवास जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार पाटिल को अब कराहल जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है। कांग्रेस ने सीईओ शर्मा के विरुद्ध शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों बुधनी व विजयपुर में अब तक 12 शिकायतें मिली हैं। इसमें विजयपुर क्षेत्र की 10 और बुधनी विधानसभा सीट को लेकर 2 शिकायतें हुई हैं। इसकी जांच कराई जा रही है और कार्रवाई भी की जा रही है। सीईओ सिंह ने कहा कि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अब तक 20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर कार्रवाई पेंडिंग

दूसरी ओर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ शिकायत की है। चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है कि सिकरवार बीजेपी के लिए काम करते रहे हैं। वर्ष 2017-18 उपचुनाव में भी सिकरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद उन्हें हटाया गया था। इसके बाद 2028 में भी मुंगावली उपचुनाव के समय सिकरवार को हटाया गया था। इस बार फिर उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है।

चुनाव प्रक्रिया से हटाने के मामले में सीईओ बोले, कलेक्टर से जवाब मांगा है

कांग्रेस ने सवाल किया है कि आखिर हर बार सिकरवार को ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है? कांग्रेस ने मांग की है कि उदय सिंह सिकरवार को चुनाव प्रक्रिया से हटाया जाए। इसके जवाब में बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने कहा कि सिकरवार के विरुद्ध की गई शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर से जवाब मांगा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आयोग इस पर निर्णय लेगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles