MP : ईडी ने जब्त की एआरटीओ संतोष, क्लर्क रेखा की प्रॉपर्टी, आमदनी से साढ़े छह गुना ज्यादा संपत्ति खड़ी की, जबलपुर के मकान, भूखंड जब्त

भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल ने मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) संतोष पॉल और सीनियर क्लर्क रेखा पॉल की 3.38 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। उन्होंने कमाई से करीब साढ़े छह गुना ज्यादा की संपत्ति खड़ी की है।
ईडी ने यह कार्यवाही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भोपाल द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत संतोष पॉल और रेखा पॉल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच के बाद की है। संपत्ति जब्ती पीएमएलए 2002 के प्रावधान के आधार पर की है। इन पर आय के घोषित सोर्स से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप था। ईडी की जांच में यह पता चला कि इन लोक सेवकों ने जांच अवधि के दौरान अपनी वैध आय से काफी अधिक चल और अचल संपत्ति अर्जित की थी।
आमदनी 73.26 लाख, कमा लिए 4.80 करोड़
ईडी की जांच में पता चला कि 73.26 लाख रुपए की सत्यापित वैध आय के साथ संतोष पॉल और रेखा पॉल ने लगभग 4.80 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की और खर्च किए जिसके परिणामस्वरूप लगभग 4.06 करोड़ रुपए की अनुपातहीन संपत्ति बन गई। जांच में ऋण की ईएमआई भुगतान से ठीक पहले उनके बैंक खातों में सुनियोजित तरीके से बार-बार नकद जमा किए जाने का पता चला, जिससे खुलासा हुआ कि इन्होंने बेहिसाब नकदी को बैंकिंग प्रणाली में शामिल किया था।
जबलपुर का मकान, भूखंड जब्त किए
ईडी द्वारा दोनों ही आरोपियों की जब्त की गई संपत्तियों में जबलपुर जिले में स्थित आवासीय मकान, आवासीय भूखंड, कृषि भूमि और व्यवसायिक दुकानें शामिल हैं, जिन्हें अपराध की आय के रूप में अस्थायी रूप से जब्त किया गया है।
ईओडब्ल्यू ने तीन साल पहले की थी कार्यवाही, ये संपत्ति मिली थी
ईओडब्ल्यू ने संतोष पाल के यहां तीन साल पहले अगस्त 2022 में छापेमारी की थी। इस जांच में जबलपुर के आरटीओ के पास 16 लाख नगद मिले थे। घर में पाल ने अपना निजी थिएटर तक बना रखा था। काली कमाई से थियेटर में लाल सीटें लगा रखी थीं, जो सामने आई थीं। जांच के दौरान आरटीओ संतोष पाल सिंह के कई घर, कई गाड़ियां और दस्तावेज मिले थे।





