भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रायसेन जिले में हुईं दुष्कर्म की घटना को लेकर रायसेन एसपी पंकज पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैँ। एसपी को phq अटैच कर दिया है।
Cm यादव आज रात को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे और डीजी पी व अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक की। डॉ.मोहन यादव ने रायसेन एसपी तथा मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने कहा -किसी भी अपराधी को छोड़े नहीं , कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
रायसेन जिले के गोहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. गुस्साए लोगों ने जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर चार घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए. आरोपी सलमान फरार है, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
भोपाल के दो थाना प्रभारी हटाए
मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल पुलिस आयुक्त ने मिसरोद और टीला जमालपुरा के थाना प्रभारियों को हटा दिया है।
