MP : चुनावी प्रशिक्षण पर जाएंगी मंदसौर-रीवा कलेक्टर, 27 जिलों के बीएलओ और एआरओ को भी बुलाया

भोपाल। केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रदेश की दो महिला कलेक्टरों को ट्रेनिंग देने बुलाया है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग के साथ ही दस जिलों के ईआरओ व 115 बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग ने ट्रेनिंग के लिए बुलाया है।

जिन जिलों के ईआरओ (इलेक्शन रिटर्निंग आफिसर) को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है, उनमें सतना, रीवा, उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, राजगढ़, खंडवा, धार और रतलाम के ईआरओ शामिल हैं। कुल 27 जिलों की हर विधानसभा से एक बीएलओ को बुलाया गया है। ये 23 और 24 जून को दो दिन का प्रशिक्षण लेंगे। इन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी संबोधित करेंगे।

इन जिलों के बीएलओ जाएंगे ट्रेनिंग लेने
चुनाव आयोग के निर्देश पर जिन जिलों के बीएलओ को दिल्ली में होने वाली ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है उसमें सतना से सात, रीवा से आठ, सीधी से चार, सिंगरौली से तीन, शहडोल से तीन, अनूपपुर से तीन, उमरिया के दो, कटनी से चार, जबलपुर से आठ, डिंडोरी से दो, मंडला से तीन, बालाघाट से तीन, सिवनी से चार, नरसिंहपुर से चार, छिंदवाड़ा से सात, राजगढ़ से पांच, आगर मालवा से दो, खंडवा से चार, बुरहानपुर से दो, खरगोन से छह, बड़वानी से चार, अलीराजपुर से दो, झाबुआ से तीन, धार से सात, रतलाम से पांच, मंदसौर से चार, नीमच से तीन बीएलओ ट्रेनिंग के लिए भेजे जाएंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles