MP BJP: हेमंत की टीम में तीन नई नियुक्तियां..मनोरंजन को मोर्चा, आशुतोष को प्रकोष्ठ, और लिटोरिया को कार्यालय व्यवस्था प्रभारी बनाया

भोपाल। एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम में तीन नई नियुक्तियां की गई हैं। इस टीम में प्रदेश कार्यालय व्यवस्था प्रभारी, प्रदेश मोर्चा प्रभारी और प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी की नई जिम्मेदारी तीन पार्टी नेताओं को सौंपी गई है। उधर एक अन्य मामले में बीजेपी ने देवास जिले के पार्टी पदाधिकारी प्रीतम सिंह सोलंकी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार प्रदेश मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी मनोरंजन मिश्रा को सौंपी गई है। मिश्रा बीजेपी के सभी अलग-अलग मोर्चा के प्रभारी के रूप में काम करेंगे। साथ ही प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी का जिम्मा आशुतोष तिवारी को सौंपा गया है। तिवारी भी मिश्रा की तरह बीजेपी के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।
संगठन में जितेंद्र लिटोरिया को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कार्यालय व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है। वे प्रदेश कार्यालय के साथ जिलों के कार्यालयों की व्यवस्था का प्रबंधन भी देखेंगे।


सोलंकी को पार्टी से निष्कासित किया
दूसरी ओर देवास बीजेपी जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव ने एक पत्र जारी कर हाट पिपल्या देवास के प्रीतम सिंह सोलंकी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस निष्कासन पत्र में कहा गया है कि सोलंकी के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है क्योंकि सोलंकी पर दर्ज केस पार्टी के संगठनात्मक मर्यादा और आचरण संहिता तथा नैतिक दायित्वों के विपरीत है।

Exit mobile version