MP : भोपाल इंदौर में बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, आदेश जारी

भोपाल। इंदौर और भोपाल में दोपहिया वाहन चालकों (Two Wheeler Rider) को बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. दोनों जिलों के कलेक्टर ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंप संचालकों से आदेशों को पालन करने का निर्देश दिया है. पहले इंदौर के कलेक्टर ने किसी भी बाइक या स्कूटी सवार को बिना हेलमेट के ईंधन देने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद भोपाल कलेक्टर में आदेश जारी किए.
कलेक्टर ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. सभी पेट्रोल पंपों को कलेक्टर के आदेश का पालन करना होगा. यह फैसला सड़क पर बढ़ते हादसों के चलते लिया गया है, ताकि हादसों में होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सके.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles