MP : इंदौर जा रही AC बस में आग लगी, अशोकनगर में तेजी से उठीं लपटें, बस के कांच तोड़कर यात्रियों को निकाला

अशोकनगर। जिले में शनिवार रात एक भीषण हादसा हो गया। शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते बस पूरी तरह जल गई। घटना अशोकनगर जिले के ईसागढ़ रोड पर बमनावर गांव के पास रात करीब 8 बजे की है।
बस कमला ट्रैवल्स की थी और उसमें इंदौर जाने वाले यात्री सवार थे। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई।बस में सवार एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। पास ही मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़े। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फायर ब्रिगेड का पानी खत्म, दूसरी गाड़ी बुलाई
आग लगने की सूचना मिलते ही ईसागढ़ और अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की एक गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी खत्म होने के बाद भी लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दूसरी फायर ब्रिगेड बुलाई गई।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बस स्टाफ ने बताया कि बस शिवपुरी जिले के पिछोर से चलकर ईसागढ़ और अशोकनगर के रास्ते इंदौर जा रही थी और लगभग सभी सीटें भरी हुई थीं। स्टाफ का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। बस के अंदर जाकर जांच भी की गई।

पुलिसकर्मी बोला- तेजी से लपटें बढ़ी
अशोकनगर से करीब 50 किमी पहले कदवाया थाने के हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह रघुवंशी इसी बस में सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि वह डाक लेकर अशोकनगर जा रहे थे। जैसे ही बमनावर गांव के पास पहुंचे तो बस के अगले हिस्से अल्टीनेटर में आग लग गई। देखा तो धुआं निकलने लगा था आग की लपटें बढ़ती जा रही थी। तत्काल ही बस में सवार सभी यात्रियों से बाहर निकलने को कहा। हालांकि गेट से एक साथ इतने यात्री बाहर नहीं निकाल सकते थे।

10 मिनट में बस पूरी जल गई
हेड कॉन्स्टेबल रघुवंशी बताया कि मैंने और ड्राइवर दोनों ने बस के सभी कांच तोड़ दिए और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद एक बार अंदर जाकर चेक किया कि कोई रहे तो नहीं गया। अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था। यात्री बाहर निकले ही थे के इतने में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। लगभग 10 मिनट में पूरी बस में आग लग गई।

Exit mobile version