MP : 52 डीएसपी को एकतरफा कार्यमुक्त किया गया, कार्रवाई की चेतावनी…

भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने तबादले के बाद कार्यमुक्त ना होने वाले 52 डीएसपी और कार्यवाहक डीएसपी ले खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एकतरफा कार्यमुक्त किये जाने के आदेश जारी किये हैँ।

जारी आदेश में कहा गया है कि 3.7.2025 एवं पुलिस मुख्यालय के पृष्ठांकन क्र. पु.मु./1/रापुसे/2/1273/25 दिनांक 25.4.2025 द्वारा 114 उप पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गये है। उक्त आदेश के पालन में 52 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना इकाई हेतु आज दिनांक तक कार्यमुक्त किये जाने की सूचना प्राप्त नही हुई है अतएव उपरोक्त स्थानांतरित अधिकारियों को दिनांक 16.7.2025 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से एकतरफा कार्यमुक्त किया जाता है। साथ ही निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें। आदेश की अवहेलना पाये जाने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

Exit mobile version