MP:  2 दिन मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा प्रदेश में, ग्वालियर समेत 20 जिलों में आज होगी भारी वर्षा

भोपाल। मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों में हैवी रेन यानी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है, उनमें ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। यहां 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

प्रदेश की औसत बारिश 37.6 इंच
मध्यप्रदेश में मानसूनी सीजन में आमतौर पर 949 मिमी यानी 37.36 इंच बारिश होती है। इसमें से अब तक 172 मिमी यानी, 6.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन का 10 प्रतिशत है।
जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा पानी गिरेगा
इस साल जून में तय कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब करीब 60 प्रतिशत बारिश जुलाई और अगस्त में हो सकती है। बाकी पानी सितंबर में गिरेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक मानसूनी सीजन रहता है। हालांकि, मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह तक ही होती है।

बारिश से कई बांधों में भरने लगा पानी
अब तक हुई बारिश की वजह से कई डैमों में पानी आने लगा है। भोपाल के बड़ा तालाब, केरवा-कलियासोत डैम में भी पानी आया है। हालांकि, इसकी मात्रा कम है, क्योंकि अभी स्टॉप डैम समेत पोखर भर रहे हैं। यही हाल बाकी डैम का है। हालांकि, पिछले साल जुलाई में ही कई डैम के सभी गेट खुल गए थे।

10 इंच से अधिक बारिश वाले जिले

शिवपुरी, श्योपुर, झाबुआ, गुना, अशोकनगर, आलीराजपुर, मंडला, निवाड़ी, टीकमगढ़। इनमें आलीराजपुर में सबसे ज्यादा 14 इंच पानी गिर चुका है।
5 से 10 इंच बारिश वाले जिले
सीहोर, राजगढ़, रायसेन, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडौरी, ग्वालियर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, मुरैना, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, हरदा, शहडोल और उमरिया।
सबसे कम बारिश वाले जिले
भोपाल, विदिशा, इंदौर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, भिंड।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles