भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार दो दिन खजुराहो में रहेगी। CM सहित 30 मंत्री 40 अफसर यहीं होंगे, विभागों का रिव्यू होगा, कैबिनेट होगी, सफारी का आनंद लिया जायेगा। और भी कई कार्यक्रम होंगे।
सीएम मोहन यादव खजुराहो में कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसके लिए मंत्रियों का खजुराहो पहुंचना शुरू हो गया है। कई मंत्री ट्रेन से भी खजुराहो के लिए रवाना हुए हैं, वहीं सीएम मोहन यादव भी खजुराहो से ही मंत्रियों के विभागों की समीक्षा करेंगे। यहां कैबिनेट बैठक के अलावा कई मंत्रियों के साथ और भी बैठके होगी, जिसके लिए विभागों से जुड़े अधिकारी भी बैठक में पहुंचने शुरू हो गए हैं। यानि पूरे 2 दिनों तक सरकारी तंत्र का अमला यही पर रहने वाला है, ऐसे में एमपी की सरकार दो दिनों तक खजुराहो से ही चलने ही वाली है। इस दौरान वे विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे और विभिन्न विकास कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री छतरपुर जिले में लगभग 510 करोड़ 65 लाख रुपए के 29 विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे।
सीएम मोहन यादव खजुराहो में अपने मंत्रिमंडल के प्रमुख विभागों की व्यापक समीक्षा शुरू कर रहे हैं, दो दिन के प्रवास के दौरान मंत्रालय से जुड़े महत्वपूर्ण विभागों के पिछले दो सालों के कामों और अगले तीन सालों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठकों के लिए मोहन कैबिनेट के अधिकांश मंत्री मुख्यमंत्री यादव के साथ रविवार रात को ही खजुराहो पहुंच गए थे। वहीं बाकी मंत्री आज खजुराहो पहुंच रहे हैं और 9 दिसंबर को यहां होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। इस दो दिनी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में कुटनी रिसॉर्ट डैम एवं रनेह फॉल का भ्रमण भी करेंगे। रविवार रात भोपाल से खजुराहो ट्रेन से रवाना हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट ने ट्रेन में ही भजन गाए। इसका वीडियो भी वायरल किया गया। साथ में मंत्री विजय शाह और अन्य लोग भी हैं।
सीएम डॉ. यादव ने आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा के साथ शुरुआत की। इसी क्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज विभाग की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 9 दिसंबर को सीसीआईपी की बैठक और लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो वर्षों में हुए कार्यों की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जाएगी।
बैठक के बाद सीएम साउंड एंड लाइट शो में होंगे शामिल
समीक्षा बैठकों के बाद, मुख्यमंत्री आदिवर्त जनजातीय संग्रहालय में साउंड एंड लाइट शो कार्यक्रम में शामिल होंगे और संग्रहालय परिसर का दौरा करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम खजुराहो में ही करेंगे।
9 दिसंबर को सीएम डॉ. यादव पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करेंगे। इसके बाद वे खजुराहो कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सी.सी.आई.पी. की समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और महाराजा छत्रसाल की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे।
कैबिनेट मीटिंग के लिए बुंदेली स्वाद से सजा फूड मेन्यू
खजुराहो में होने वाली कैबिनेट मीटिंग के लिए मंत्रियों और मेहमानों के स्वागत हेतु दो दिन का विशेष फूड मेन्यू तैयार किया गया है। इसमें बुंदेलखंड की पारंपरिक व्यंजनों के साथ मिलेट आधारित आधुनिक डिशेज को शामिल किया गया है। आज सुबह से 350 लोगों के लिए रनिंग टी-कॉफी की व्यवस्था रहेगी, जिसमें मिलेट कुकीज, बिस्किट, अंकुरित कबाब और मटर कचौरी जैसे स्नैक्स परोसे जाएंगे। वीवीआईपी, वीआईपी और जनरल लंच के लिए अलग-अलग बुफे मेन्यू रखे गए हैं, जिनमें पनीर व्यंजन, दालें, भारतीय ब्रेड और बुंदेली मिठाइयों का स्वाद मिलेगा।
शाम की हाई टी में 650 लोगों के लिए चाय-कॉफी के साथ मूंगौड़ी, पालक भजिया और गाजर हलवा जैसी चीजें होंगी। साउंड एंड लाइट शो और गुरुकुल में अलग से नाश्ता व्यवस्था की गई है। रात को ‘आदिवर्त’ में 300 लोगों के लिए डिनर रखा गया है, जिसमें पनीर रोगन जोश, सरसों का साग, येलो दाल और तवा रोटी के साथ बुंदेली रसोंई की पारंपरिक मिठाइयां और व्यंजन विशेष आकर्षण रहेंगे।
