Monsoon MP : भारी बारिश, छतरपुर में रनगुवां डैम के 15 गेट खोले, नदी में पिकअप बही, एक की मौत, चित्रकूट में चली नाव

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। शनिवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच पानी गिरा। वहीं, नौगांव में 3.4 इंच पानी गिर गया। टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई।
रविवार को 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के अलर्ट वालों जिलों में भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना शामिल हैं।
छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया। इसमें सवार दो लोग शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। बमीठा थाना इलाके में आने वाला रनगुवां डैम 1957 में बना था। इससे बन्ने समेत आसपास की छोटी नदियों में पानी जाता है।
शिवपुरी में उफनते नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए। पेड़ों की डालियों को पकड़ने पर उनकी जान बच गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उनको बाहर निकाला।

टीकमगढ़ में पुरानी टिहरी रोड पर बने पुल के बगल की दीवार और पेड़ गिर गया। हनुमान सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। वार्ड नंबर 20 की शिव शक्ति कॉलोनी में घरों में करीब 3 फीट तक पानी भरा है।
अशोकनगर में आरोन रोड पर सब्जी मंडी परिसर में करीब 4 फीट तक पानी भर गया है। दुकानों में रखी सब्जी बह गई। किसान परेशान हो रहे हैं।
कुंडेश्वर में नवोदय विद्यालय की कैंटीन सहित क्लास रूम में 3 फीट तक पानी भर गया है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जमडार नदी के उफान पर होने से टीकमगढ़-ललितपुर रोड बंद हो गया है।
चित्रकूट में चली नाव
सतना के चित्रकूट में शनिवार सुबह जब लोग नींद से जागे तो नजारा बदला सा था। हर तरफ पानी ही पानी था। गली-मोहल्लों और घरों में पानी, दुकानों में पानी, मठ-मंदिरों में पानी, धर्मशालाओं में पानी।24 घंटे में करीब 10 इंच बारिश हुई। मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई। अपनी सीमाएं लांघ दी। शहर में सैलाब आ गया। सड़कों पर दरिया बहने लगे। हर कोई महफूज ठिकाने की तलाश में था।
