MP : पचमढ़ी के लिए उड़े मोहन यादव के हेलीकॉप्टर की पिपरिया में इमरजेंसी लैंडिंग

पिपरिया। हिल स्टेशन पचमढ़ी की बारिश और खराब मौसम मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने में बाधा बन गया है. इसी कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हेलीकॉप्टर को पचमढ़ी की जगह पिपरिया में लैंड कराना पड़ा. मुख्यमंत्री मोहन यादव को रविवार सुबह पचमढ़ी पहुंचना था लेकिन बारिश कोहरा और धुंध के कारण पचमढ़ी में हेलीकॉप्टर उतारने में मुश्किलें आ रही थी.

इसी कारण भोपाल से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पचमढ़ी के लिए रवाना हुआ, लेकिन पचमढ़ी के खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को पिपरिया में हेलीपैड पर उतारा गया. इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पचमढ़ी रवाना हो गए. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री मोहन यादव जून माह में तीसरी बार पचमढ़ी पहुंचे हैं. वह पचमढ़ी में पर्यटन संबंधी मामलों की समीक्षा करेंगे.

हिल स्टेशन पचमढ़ी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा प्रोग्राम शनिवार देर रात को जारी हुआ था. जिसके अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 10:35 बजे पचमढ़ी हवाई पट्टी पहुंचना था. लेकिन पचमढ़ी में दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं धुंध, कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर उतारने में समस्या आ रही थी. इसी कारण पिपरिया में पचमढ़ी रोड पर बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर उतारा गया.

हिल स्टेशन पचमढ़ी में मुख्यमंत्री पर्यटन और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री पर्यटन उन्नयन को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. जानकारी के अनुसार पचमढ़ी में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री उत्सुक हैं. इसी को लेकर वे लगातार पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं.

Exit mobile version