भोपाल। प्रदेश के 5 शहरों में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी। भोपाल में भी यह मॉक ड्रिल की जाएगी। ऐसे में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक में 12 सेवाओं के मुख्य अधिकारियों को नामित किया गया है। एनडीआरएफ (NDRF) को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
इस मॉक ड्रिल में कुल 6 मेन एक्टिविटी होंगी। पुलिस कंट्रोल रूम में ऑनलाइन सर्विसेज स्थापित की जा रही है, जहां से हमें एयर रेड की सूचना प्राप्त हो सकती है। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की मॉक ड्रिल्स की जाएंगी।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है।
साइरन बजते ही घर, दुकान, ऑफिस की सभी लाइटें बंद करें
कलेक्टर सिंह ने बताया कि आज शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भोपाल में मॉकड्रिल की जाएगी। इस बीच,
शहर के दो जगहों पर आपताकालीन स्थितियां बनाई जाएगी।
करीब रात 7:30 से 7:42 तक ब्लैकआउट रहेगा।
ब्लैकआउट शुरू करने के लिए रेड अलर्ट साइरन बजेगा
साइरन बजते ही घर, दुकान, ऑफिस की सभी लाइटें बंद करें।