उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हैरान करने वाला मामला सामने है, जहां शादी की तारीख पक्की करने आए लड़का पक्ष के लोगों के सामने युवती घर से बाहर गई और घर के पीछे स्थित बाग में जाकर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद जब परिजन लड़की को खोजते हुए बाग में पहुंचे तो उसका शव पेड़ के सहारे फांसी पर लटका देखकर सन्न रह गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
मामला जामो थाना क्षेत्र के दुलापुर गांव का बताया जा रहा है. .यहां के रहने वाले राम प्रसाद की बेटी गुंजन की शादी वारिशगंज टांडा गांव के रहने वाले राजकुमार के बेटे सत्यनारायण के साथ तय हुई थी. लड़की घर पर लड़के वाले शादी की डेट के लिए आये थे. दोनों परिवार हंसी खुसी बातें कर ही रहे थे कि लड़की मोबाइल से बात करते घर से बाहर निकली. लड़की टमाटर लेने की बात कह कर घर के पीछे बाग में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली.
बाग में पेड़ से लटकता मिला शव
कुछ देर बाद उसकी छोटी बहन शौच के लिए बाग की तरफ गई तो लड़की का शव पेड़ से लटका देखा. चिल्लाते हुए उसकी बहन घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. इस दौरान परिजन भी उसकी तलाश करने में जुटे हुए थे. लड़की के पिता राम प्रसाद ने कहा कि उसकी बेटी बीए पास थी और आज लड़के वाले शादी की डेट फिक्स करने आये थे. वहीं उसकी दूसरी बहन शौच के लिए बाग की तरफ गई तो घटना की जानकारी हुई.
शादी से नाराज थी लड़की
गांव के ही रहने वाले लोग बिना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि लड़की शादी से नाराज थी, वो वहां पर शादी नहीं करना चाहती थी. जिसको लेकर आए दिन वो घरवालों से नाराज रहती थी.
जामो थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजनों से बातचीत की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.