कई पीपीएस अधिकारियों का तबादला, इंस्पेक्टर से प्रोन्नत अफसरों को भी मिली तैनाती

लखनऊ । प्रदेश शासन ने पीपीएस संवर्ग के कई पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस उलटफेर के साथ ही निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए छह अधिकारियों को भी नई तैनाती मिली है। वहीं एक पुलिस उपाधीक्षक का पहले किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।
प्रदेश शासन ने बुधवार देर रात हमीरपुर में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात आशीष कुमार यादव को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है। सीओ जगदीश प्रसाद रावत का सीबीसीआईडी से मण्डलाधिकारी कानपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। जबकि उनकी जगह हरदोई में सीओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे सुनील कुमार शर्मा को कानपुर नगर का मंडलाधिकारी बनाया गया है। इटावा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात रहे शैलेन्द्र प्रताप गौतम कोसहारनपुर भेज दिया गया है। इसी प्रकार इटावा में तैनात अमित कुमार सिंह का तबादला लखनऊ रेलवे में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कर दिया गया है। सीओ आनंद कुमार राय को प्रतापगढ़ से गोंडा भेज दिया गया है। जबकि उनकी जगह कौशांबी में सीओ पद पर तैनात मनोज कुमार सिंह को प्रतापगढ़ में सीओ बनाया गया है। प्रतिमा सिंह को एएनटीएफ बरेली सें 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सियाराम का मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी (कासो) बरेली से आरटीसी चुनार मिर्जापुर के पद पर तबादला कर दिया गया है।
वहीं, निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक बनने वाले छह अधिकारियों को तैनाती मिली है। प्रोन्नत हुए राजकुमार पांडेय हमीरपुर के सीओ बनाये गए हैं। साथ ही नरेश कुमार को भदोही में पुलिस उपाधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राम दवन का पुलिस उपाधीक्षक इटावा के पद पर तबादला कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी राम गोपाल शर्मा को इटावा का सीओ बनाकर भेजा गया है। इसी तरह निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए यादवेंद्र कुमार राय का एलआईयू गोंडा के पद पर तबादला कर दिया गया है। संजीव कुमार विश्नोई को बरेली एयरपोर्ट में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर भेजा है।

Related Articles