Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले CM:शिंदे और अजित पवार के साथ सरकार बनाने का दावा पेश, शपथ कल

मुंबई। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। इसके बाद फडणवीस मुख्यमंत्री आवास वर्षा पहुंचे, यहां शिंदे और पवार के साथ बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक यहां मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। शिवसेना नेता ने फडणवीस के नाम के ऐलान के बाद कहा कि 2 डिप्टी सीएम भी कल ही शपथ लेंगे।नेता चुने जाने के बाद फडणवीस बोले- हमें जनता की उम्मीदें पूरी करनी है। अपने सभी दोस्तों को साथ लेकर चलना है। महाराष्ट्र के लोगों को आश्वासन दिलाता हूं कि राज्य की भलाई के लिए 24 घंटे काम करेंगे।
शिंदे डिप्टी सीएम पद के उत्सुक नहीं..?
शिवसेना नेता उदय सामंत ने बुधवार को बताया कि पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में सिर्फ मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे। हालांकि, उन्होंने इशारा किया कि महाराष्ट्र के कार्यकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद लेने के लिए उत्सुक नहीं हैं।
शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की चाहत है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम का पद लेना चाहिए। हालांकि, शिंदे ने उनसे कहा है कि वह राज्य का दौरा शिवसेना प्रमुख के तौर पर करना चाहते हैं। हालांकि, पार्टी चाहती है कि वह डिप्टी सीएम का पद लेकर प्रशासन का हिस्सा बनें। सामंत के इस बयान से माना जा रहा है कि नई सरकार में एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद लेने के लिए उत्सुक नहीं हैं।