MP: SDM के बाबू को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

मंदसौर। जिले की गरोठ तहसील में लोकायुक्त ने एसडीएम के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

दरअसल, 18 जून को आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा ने उज्जैन लोकायुक्त में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि एसडीएम के बाबू पंकेश योगी के द्वारा प्लाट के डायवर्सन कराने के लिए 15000 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
मामले की शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बाबू पंकेश योगी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Exit mobile version