Corona Returns 2025 : मध्य प्रदेश में कोरोना की वापसी की वजह से फिर चिंता के बादल मंडराने लगे हैं. हाल ही में इंदौर में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को मास्क लगाने और भीड़ से बचने की सलाह दी है. बता दें कि एमपी के इंदौर जिले में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. इसमें से एक पेशेंट की ट्रैवल हिस्ट्री केरल बताई जा रही है, जबकि दूसरा अहमदाबाद का रहवासी बताया जा रहा है.
ट्रैवल व कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा प्रशासन
इंदौर जिला प्रशासन द्वारा दोनों की मरीजों की ट्रैवल व कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसमें से एक मरीज के केरल जाने की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. इंदौर जिला अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है और एक मरीज स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है.
अकेले महाराष्ट्र में ही 100 कोरोना पॉजिटिव होने का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देश भर में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन वन फैला है, जिसकी वजह से कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु और अब मध्य प्रदेश में भी कोरोना की वापसी हो गई है. दावा किया जा रहा है कि अकेले महाराष्ट्र में ही कोविड के 100 केस सामने आ गए है और गुजरात में 15 नए मरीज मिले हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इन दावों और मीडिया रिपोर्ट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
इंदौर के दोनों पेशेंट्स को खांसी बुखार
बता दें कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले की जानकारी लगते ही जिला चिकित्सालय ने अलर्ट जारी कर दिया है. दोनों मरीजों को खांसी और बुखार की शिकायत थी. इंदौर स्वास्थ्य विभगा ने एहतियातन दोनों मरीजों के संक्रमण की पुष्टि के लिए सरकारी लैब में दोबारा जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भोपाल भेज दिए हैं.
पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की एंट्री
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना का नया मामला सामने आया है. यहां लक्ष्मीनगर के एक रहवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
शनिवार को इंदौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर बीएस सैत्या ने कहा, ” दो लोगों को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. इसमें से एक इंदौर का रहने वाला है जो अपने होमटाउन केरला से लौटा था, वहीं दूसरा युवक गुजरात के अहमदाबाद का है.” स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ज्यादा भीड़ वाली जगहों से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी है.
एक कोविड पॉजिटिव की हो चुकी मौत
इंदौर में इससे पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. इस मरीज की पिछले दिनों मौत हो गई थी पर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज की मौत गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से हुई थी.