मुंबई : साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी नई फिल्म ‘किंगडम’ के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर चुके हैं। 31 जुलाई यानी आज फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। हिंदी में फिल्म को ‘साम्राज्य’ के नाम से रिलीज किया गया है। लंबे समय से फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे विजय के लिए ये फिल्म उनके करियर की सबसे अहम मोड़ साबित हो सकती है। इस फिल्म को अब तक दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में विजय के अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अब अलग-अलग तरह से अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।
जासूसी की दुनिया में ‘सूरी’ बनकर छा गए विजय
फिल्म ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा एक सीक्रेट मिशन पर निकले भारतीय जासूस ‘सूरी’ के किरदार में नजर आते हैं। पूरी फिल्म में विजय इतनी गहराई से किरदार में उतरते हैं कि दर्शकों को स्क्रीन पर सिर्फ ‘सूरी’ दिखाई देता है, विजय नहीं। यही बात कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स पर की है और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स
फिल्म को लेकर अब तक जितने भी रिएक्शन्स सामने आए हैं, उन्हें देखकर तो यही लगता है कि फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। एक यूजर ने तो इस फिल्म को इस साल की सबसे शानदार फिल्म बता दिया। यूजर ने लिखा- ‘किंगडम एक भावनाओं से भरपूर फिल्म है- गौतम ने भावनाओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया है। अब तक की साल की सबसे बेहतरीन फिल्म!’
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘विजय देवरकोंडा इस फिल्म से बहुत नाम और इज्जत कमाने वाले हैं। उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।’ एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- ‘किंगडम पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर फिल्म है। विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में दमदार चमकते हैं, निर्देशक ने एक मजबूत कहानी दी है। सत्यदेव ने गहराई जोड़ी है और अनिरुद्ध का संगीत शानदार है।
फिल्म के इमोशनल सीन्स की तारीफ
हालांकि फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, लेकिन इसका दिल छूने वाला पहलू इसके इमोशनल सीन हैं, जो विजय की अदाकारी को खुलकर दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं। एक्स पर कई यूजर्स ने इस फिल्म के भावनात्मक सीन्स की जमकर तारीफ की है।
निर्देशन में गौतम तिन्ननुरी का कमाल
‘जर्सी’ जैसी संवेदनशील फिल्म बना चुके निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने ‘किंगडम’ में जासूसी, भावनाएं और एक्शन का शानदार मिश्रण दर्शकों के सामने पेश किया है। कई यूजर्स ने विजय के साथ-साथ डायरेक्टर की भी खुलकर सराहना की है।
फिल्म की रफ्तार धीमी
जहां एक ओर ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं कुछ दर्शकों ने ये भी माना कि फिल्म की क्लाइमेक्स से पहले की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ जाती है। हालांकि ये कमी विजय की दमदार परफॉर्मेंस और अनिरुद्ध के संगीत के सामने फीकी पड़ जाती है। फिल्म में भाग्यश्री बोरसे का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। दर्शक उनके और विजय के बीच की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं। सत्यदेव की भूमिका ने फिल्म की गहराई में और इजाफा किया है।
कमबैक के लिए विजय के लिए सही समय
विजय देवरकोंडा की पिछली फिल्में ‘लाइगर’, ‘कुशी’ और ‘द फैमिली स्टार’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकीं। ऐसे में ‘किंगडम’ उनके करियर की दिशा बदल सकती है। फिल्म को दो हिस्सों में बनाया गया है और अब दर्शकों को इसके दूसरे भाग का इंतजार है।