आजकल लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के ग्रीन प्लांट्स का इस्तेमाल करते हैं, ये न सिर्फ दिखने में सुंदर लगते हैं, बल्कि घर के वातावरण को भी ताज़ा और शांत बनाते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें कहां रखा जाए, ताकि इनका असर सिर्फ सजावट तक सीमित न रहे? वास्तु शास्त्र के अनुसार, पौधों की दिशा भी आपके जीवन पर असर डाल सकती है खासकर आपकी कमाई और पैसे के प्रवाह पर.
कई लोग अपने घर में प्लांट्स को किसी भी कोने में रख देते हैं. अक्सर ये देखा गया है कि गमले साउथ यानी दक्षिण दिशा में रखे होते हैं, क्योंकि वहां धूप अच्छी मिलती है. लेकिन वास्तु के जानकार मानते हैं कि अगर ग्रीन प्लांट्स को गलत दिशा में रखा जाए, तो इसका असर आपके आर्थिक जीवन पर भी पड़ सकता है.
दक्षिण दिशा को ऊर्जा का प्रवेश द्वार कहा जाता है. इस दिशा से जुड़ी ऊर्जा अगर बाधित होती है, तो उसका असर धन के आगमन पर पड़ता है. जब कोई व्यक्ति अपने घर में दक्षिण दिशा में गमले रखता है, तो वह अनजाने में उस रास्ते को बंद कर रहा होता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा और पैसा घर में प्रवेश करते हैं.
अब सवाल यह उठता है कि फिर प्लांट्स को कहां रखें? वास्तु के अनुसार, पूर्व दिशा यानी ईस्ट सबसे अच्छी मानी जाती है. इस दिशा में सूर्य की पहली किरणें आती हैं, जो न सिर्फ ऊर्जा देती हैं बल्कि सकारात्मकता भी लाती हैं. जब आप अपने पौधों को पूर्व दिशा में रखते हैं, तो ये न केवल अच्छे से बढ़ते हैं, बल्कि घर में ताजगी, शांति और समृद्धि भी लाते हैं.
बहुत से लोगों ने यह अनुभव किया है कि जब उन्होंने अपने ग्रीन प्लांट्स को दक्षिण दिशा से हटाकर पूर्व दिशा में रखा, तो कुछ ही समय में उनके जीवन में पैसे की स्थिति बेहतर होने लगी. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऊर्जा का बहाव खुल जाता है और घर में रुकावटें कम हो जाती हैं.
हालांकि यह बात पूरी तरह से वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं की गई है, लेकिन वर्षों से लोग वास्तु के इन नियमों का पालन करते आ रहे हैं और इसका सकारात्मक असर महसूस भी करते हैं. तो अगर आपके घर में भी पौधे लगे हुए हैं और वे दक्षिण दिशा में हैं, तो उन्हें पूर्व दिशा में शिफ्ट कर दें. हो सकता है कि यही छोटा-सा बदलाव आपके जीवन में बड़ा फर्क लाए.