Katni : मुझे फसाया जा रहा है, इसमें विधायक संजय पाठक की साजिश- महेंद्र गोयनका

मैं शुद्ध शाकाहारी हूँ-जिस स्तर पर चाहे जाँच की जाये,मैं हर जाँच को तैयार हूँ : गोयनका
कटनी। व्यवसायी महेंद्र गोयनका ने उनकी ज़मीन पर. निकले मृत तेंदुए के मामले में विधायक संजय पाठक को जिम्मेदार कहा है। एक बयान जारी कर गोयनका ने कहा है कि विगत कुछ दिनों से षड्यंत्र पूर्वक मेरे घुघरा जिला जबलपुर स्थित कृषि की ज़मीन जहा मैं पिछले तीन वर्ष से गया भी नहीं हूँ,वहाँ अपने गुर्गों से द्वेषपूर्वक कभी जंगली मरे सूअर तो कभी मरा हुआ तेंदुआ फिकवा कर मुझे झूंठे प्रकरण में फ़साने का प्रयास पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक द्वारा किया जा रहा है,चूकी संजय पाठक की वजह से कटनी जबलपुर में खनिज छेत्र में नए निवेश नहीं आ पा रहे हैं, संजय पाठक द्वारा दबाव व गुंडागर्दी के दम पर माइनिंग के सारे काम ख़ुद या अपने गुर्गों से कराना चाहते है जिसके चलते मेरा उनसे लंबे समय से विवाद चल रहा है संजय पाठक मुझे झूठे प्रकरण में फंसाकर मुझपर दबाव बनाना चाहते हैं जिसका ताज़ा उदाहरण आप सभी के सामने है, चुकी संजय पाठक आदिवासी ज़मीन घोटाले,सहारा मामले, access माइनिंग व high court के माननीय जज महोदय को काल कर 443 करोड़ रुपये की पेनालिटी का मामला प्रभावित करने जैसे घ्राणात्मक कृत्यों में फ़ासते चले जा रहे है।तो इन सब मामलों से ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के घटिया कृत्य करवा रहे है।जिससे उनके काले कारनामे छिप सके,अपने विरोधियों पर पैसे का दबाव, अपहरण कर मारपीट, झूंठे प्रकरण में फ़साने की महारथ संजय पाठक को मिल चुकी है, जिसका शिकार वह लंबे समय से मुझे बनाना चाहते है। मेरी ज़मीन पर लंबे समय से ना कोई पार्टी हुई है और न मैं वहा गया। शासन प्रशासन से आग्रह है मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाये जिससे स्पष्ट हो सके की जंगली जानवर वहा कैसे आए या किसी वन विभाग के कर्मचारी पर दबाव देकर लाकर फेंके गए, क्या तेंदुए के पग मार्क्स मिले है???सम्पूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच कराई जाये जिससे सच सभी के सामने आ सके।मैं हर स्तर पर जाँच में सहयोग को तैयार हूँ।
माइनिंग कॉनक्लेव की सफलता से घबराये संजय पाठक नहीं चाहते की कटनी जबलपुर में कोई बड़े निवेश आए जिससे उनकी मोनोपॉली बनी रही,इसीलिए मेरी कंपनी को झूठे केस में फंसा कर निवेशकों को डराया जा रहा है।
( महेंद्र गोयनका ने जैसा बयान जारी किया )



