ITR Raid:  बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर छापा, इंदौर में ऑफिस- घर पर चल रहा सर्वे

इंदौर। इंदौर में इनकम टैक्स विभाग ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ठिकानों पर छापा मारा है। कंपनी के सपना–संगीता रोड स्थित कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर के घर पर सर्वे चल रहा है।

शुक्रवार अलसुबह इनकम टैक्स की टीमें इन ठिकानों पर पहुंचीं और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की विशेष रूप से जांच की जा रही है।
बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर की एक प्रमुख निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी। 2005 में यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित हुई।

यह कंपनी सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण के साथ-साथ आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) की आपूर्ति, टोल कलेक्शन और इंदौर में बीआरजी हिल व्यू जैसे आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन करती है। इसके अलावा कंपनी देशभर में अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में सक्रिय है।
इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के कामकाज, बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स में गड़बड़ी से संबंधित सूचनाएं मिली थीं। इसी के आधार पर शुक्रवार सुबह सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

बीआर गोयल ग्रुप के मालिक ब्रिज किशोर गोयल हैं, जो इस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी भी हैं। इसके अलावा, राजेंद्र गोयल और गोपाल गोयल होल टाइम डायरेक्टर्स हैं, जबकि उप्पल गोयल और यश गोयल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं। इन सब के साथ ही मोहित भंडारी, खुशबू पाटौदी, ब्रिज मोहन माहेश्वरी और रविंद्र करोड़ा नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं।

Exit mobile version