बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने फ्रांस की खूबसूरत स्ट्रीट से अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा-बोनजोर, कान फिल्म फेस्टिवल। बोनजोर शब्द का मतलब फ्रेंच में होता है नमस्ते या गुड मॉर्निंग। ईशान की फिल्म ‘होमबाउंड’ का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है। यह प्रीमियर 21 मई को होगा। इस फिल्म को नीरज घेवान ने निर्देशित किया है। यही कारण है कि ईशान फ्रांस पहुंचे हैं।
फीमेल फैंस ने दिए ये रिएक्शन
ईशान खट्टर ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, उन पर फीमेल फैंस के रिएक्शन ही सबसे ज्यादा हैं। एक फीमेल फैन लिखती है, ‘हेलो हैंडसम’, वहीं दूसरी फैन ने लिखा, ‘ईशान आप कितने कमाल के दिख रहे हैं।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘मुझे ‘रॉयल्स’ वेब सीरीज का दूसरा सीजन देखना है।’ ऐसे ही कई कमेंट्स ईशान खट्टर की फीमेल फैंस ने किए हैं।
‘रॉयल्स’ सीरीज में शर्टलेस सीन्स किए
ईशान खट्टर की फीमेल फैन फॉलोइंग इन दिनों इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि उन्होंने वेब सीरीज ‘रॉयल्स’ में खूब शर्टलेस सीन्स दिए हैं। इन सीन्स में ईशान खट्टर की बॉडी, फिटनेस की फीमेल फैंस दीवानी हो गईं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि शर्टलेस सीन्स देने के लिए ईशान ने एक्सट्रा पैसे चार्ज किए हैं।
फिल्मी परिवार से आते हैं ईशान
ईशान खट्ट भी एक फिल्मी परिवार से आते हैं, उनके सौतेले भाई शाहिद कपूर हैं लेकिन दोनों की बॉन्डिंग कमाल की है। शाहिद कपूर के पिता पकंज कपूर हैं और मां नीलिमा आजमी हैं। पकंज कपूर से तलाक बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की। ईशान के पिता राजेश खट्टर हैं। हाल ही में ईशान ने बताया कि शाहिद कपूर हमेशा उन्हें करियर को लेकर सही गाइडेंस देते हैं।
ईशान खट्टर का करियर फ्रंट
फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर हाल ही में वेब सीरीज ‘रॉयल्स’ में नजर आए थे। इसमें एक रॉयल फैमिली के मेंबर का रोल ईशान ने किया। इस वेब सीरीज में भूमि पेडनेकर ईशान खट्टर के अपाेजिट नजर आईं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर चर्चा में हैं।