IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल जारी, देखें किस टीम का किससे होगा मुकाबला

IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का लीग राउंड समाप्त हो चुका है. जिसके साथ ही यह भी साफ हो चुका है कि प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें खिताब के लिए अब आमने-सामने होंगी. लीग राउंड में पंजाब किंग्स की टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए अपने सफर का समापन किया है. अय्यर एंड कंपनी ने लीग राउंड में कुल 14 मुकाबले खेले. इस बीच नौ मुकाबलों में उन्हें जीत मिली, जबकि महज चार मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच उनका टाई रहा. जिसके बदौलत वह सर्वाधिक 19 अंक (+0.372) हासिल करने में कामयाब रहे. 

पंजाब के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भी इस साल लीग राउंड में प्रदर्शन जबर्दस्त रहा. उन्होंने भी अपने 14 मुकाबलों में 19 अंक (+0.301) हासिल किए. मगर रन रेट स्लो होने की वजह से वह टॉप पर नहीं पहुंच पाए. टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग राउंड का समापन किया है. तीसरी टीम गुजरात टाइटंस, जबकि चौथी टीम मुंबई इंडियंस है. गुजरात को अपने 14 मुकाबलों में नौ, जबकि मुंबई को आठ जीत नसीब हुई. प्लेऑफ में गुजरात ने 18 (+0.254), जबकि मुंबई ने 16 अंकों (+1.142) अंकों के साथ प्रवेश किया है. 

क्वालीफायर 1 में पंजाब की भिड़ंत RCB के साथ 
पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम ने पहले, जबकि RCB की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत किया है. ऐसे में पहले क्वालीफायर मुकाबले के तहत ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. 29 मई को दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. जिसका गवाह मुल्लांपुर यानी चंडीगढ़ स्टेडियम बनेगा. आपको बता दें इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी. वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि शिकस्त खाने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में विपक्षी टीम का सामना करना पड़ेगा. 

एलिमिनेटर में गुजरात की होगी मुंबई से टक्कर 
क्वालीफायर 1 मुकाबले के बाद 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी. यह मैच भी चंडीगढ़ में ही खेला जाएगा. यहां जिस टीम को जीत नसीब होगी. वह क्वालीफायर 2 में प्रवेश करेगी, जबकि शिकस्त खाने वाली टीम का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो जाएगा. 

क्वालीफायर 1 की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता के बीच होगी फाइनल के लिए जंग 
क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता क्वालीफायर 2 मुकाबले में फाइनल में एंट्री के लिए जोर लगाएंगी. इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एक जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 
फाइनल मुकाबला तीन जून को क्वालीफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Exit mobile version