Indore: भागीरथपुरा में कांग्रेस- बीजेपी कार्यकर्ता भिडे़, काले झंडे दिखाए, चूड़ियां फेंकी, पुलिस ने पूर्व मंत्री-विधायक को हिरासत में लिया

इंदौर। भागीरथपुरा में आज कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा, नारेबाजी और धक्कामुक्की देखने को मिली। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस नेताओं को गाड़ियों में भरा और इलाके से दूर ले गए।
कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच समिति भागीरथपुरा के लोगों से मिलने पहुंची थी। यहां उनका सामना बीजेपी कार्यकर्ताओं से हो गया। दोनों आमने-सामने आ गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘बाहरी लोग वापस जाओ’ के नारे लगाए तो कांग्रेसी ‘घंटा पार्टी मुर्दाबाद’ के नारे लगाते रहे। किसी ने काले झंडे दिखाए तो किसी ने काली चूड़ियां फेंकी।
एडिशनल सीपी अमित सिंह और कई सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार, प्रताप गरेवाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे को हिरासत में ले लिया। गाड़ी में बैठाकर उन्हें बाहर ले गए।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- यहां लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। पुलिस बीजेपी वालों को सुरक्षा दे रही है। विधायक महेश परमार बोले- बीजेपी का असली चेहरा सामने आया है। क्या यहां लोकतंत्र नहीं है। क्या यहां राष्ट्रपति शासन है। हमें क्यों रोका गया?
सपा का विजयवर्गीय के बंगले के बाहर प्रदर्शन
उधर, भोपाल में समाजवादी पार्टी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। नेम प्लेट पर कालिख पोती। मंत्री का इस्तीफा मांगा।
एम्स की टीम ने लीकेज वाली जगह का निरीक्षण किया
वहीं, भोपाल से AIIMS की टीम भागीरथपुरा पहुंची। लीकेज वाली जगह का निरीक्षण किया। टीम ने इस विजिट की जानकारी इंदौर नगर निगम को दी थी लेकिन कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा।


दूषित पानी से मौतों की संख्या 16 पर पहुंची
इंदौर में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। हीरालाल (65) की मौत 31 दिसंबर को हुई थी। भागीरथपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक हीरालाल नमक बुजुर्ग निवासी शीतल नगर लक्ष्मी नगर में किसी के पास मिलने आए थे, तभी उनकी हालत खराब हुई थी। मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की बात सामने आई थी।





