इंदौर. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल बच गए. राउ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया. मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अन्य नेता भी मौजूद थे. राहत की बात इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. वहीं मंच टूटने का वीडियो भी सामने आया है.
राऊ में गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में तेज आंधी के कारण मंच का स्ट्रक्चर टूट कर गिर गया. लेकिन मंच पर मौजूद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित सभी लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज आंधी चलने लगी. इससे पंडाल तो हिला ही, मंच भी हिलने लगा दिया. कुछ ही देर में ही भी टूट गया.