भारतीय मौसम विभाग का रेड अलर्ट, दिल्ली में बुधवार को बारिश

देश भर में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है. जाते जाते मानसून ने एक बार फिर वापसी की है. पश्चिमी राजस्थान के बड़े हिस्से में बारिश शुरू हो गई है, वहीं अगले दो दिनों में DELHI-NCR में भी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक DELHI-NCR में मानसून की वापसी छह दिन पहले ही होनी थी, लेकिन इसमें देरी हुई है. इस समय पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और अरुणाचल प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी है. इसका असर देश के कई राज्यों में पड़ने की संभावना दिख रही है. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से ही कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो रही है. बारिश का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा. इसी प्रकार मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और DELHI-NCR में मंगलवार की शाम से मौसम बदलने और बुधवार से बारिश शुरू होने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रही है कि इन राज्यों में 27 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारी बारिश का दौर चल रहा है. कई जगह ओले भी पड़ें है. सोमवार को ही छत्तीसगढ़ में ओलों की चपेट में आने से 8 लोग घायल हुए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी. आशंका है कि आज फिर से ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की जब भी वापसी होती है, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तूफान और भारी बारिश होती है.

Related Articles