भारत पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष का आज चौथा दिन है। समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात गहराते ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से गुजरात तक के 26 इलाकों में फिर ड्रोन से हमला बोला। पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन से करीब 25 धमाके हुए। इसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। भारतीय सैन्य बलों ने कई हमलों को वायु रक्षा प्रणाली के जरिये नाकाम कर दिया।
जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इन लॉन्च पैड्स से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे।
पाकिस्तानी चौकियां, आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त
जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया है। इन्हीं जगहों से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ कर कोशिशें की जा रही थीं। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में कम से कम चार एयरबेसों को भारतीय हमलों का निशाना बनाया गया। इस बीच यह भी बताया गया कि श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है। सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है।
पाकिस्तानी गोलीबारी में राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया, ‘राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मृत्यु हो गई।’
नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहा पाकिस्तान
मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया। साथ ही राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला, पाकिस्तान नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहा है।
पाकिस्तान ने कल रात भारत के 26 शहरों पर हमला किया
इससे पहले पाकिस्तान ने कल रात भारत के 26 शहरों पर हमला किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की। LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मामले में आधिकारिक मीडिया ब्रीफिंग भी होनी थी। हालांकि, अब उसे आज सुबह बाद के समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के मद्देनजर भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है।