Raid : दिलीप बिल्डकॉन पर आयकर विभाग की छापेमारी: भोपाल -इंदौर के पांच ठिकानों पर कार्रवाई

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है। जांच एजेंसियों ने देश की जानी-मानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL) के ठिकानों पर छापेमारी की है। टीमों ने भोपाल के कोलार क्षेत्र, एमपी नगर, इंदौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और सुपर कॉरिडोर समेत पांच प्रमुख स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की।
कथित टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच
आयकर विभाग को कंपनी से जुड़े वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर तड़के कई टीमें एक साथ रवाना की गईं। सूत्रों के मुताबिक, विभागीय अधिकारी कंपनी के ऑफिस, फैक्ट्री यूनिट्स, आवासीय परिसरों और संबद्ध कारोबारी स्थानों पर दस्तावेज़, अकाउंट बुक्स और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।

screenshot 20251013 1614386769609369382915769

दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के चूनाभट्‌टी स्थित दफ्तर पर भी सर्चिंग की जा रही है। प्राथमिक जानकारी मिली है कि शेयर प्राइसिंग में गड़बड़ी के चलते आयकर विभाग ने यह एक्शन लिया है। करीब दस साल पहले भी आयकर विभाग की कार्रवाई में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी मिली थी।

पंजाब के चंडीगढ़ रीजन के आयकर विभाग की डीजी इन्वेस्टिगेशन बत्सला झा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल में दो ठिकानों में छापे की पुष्टि की है।

कंपनी के पास भोपाल मेट्रो समेत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अमृतसर की आईटी टीम ने इस कार्यवाही के लिए एसएएफ की मदद ली है। लोकल पुलिस या केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को नहीं बुलाया है। दिलीप बिल्डकॉन को हाल ही में केरल, गुरुग्राम मेट्रो का काम भी मिला है। केरल में 1500 करोड़ और गुरुग्राम में 1500 करोड़ का काम कंपनी कर रही है।
भोपाल मेट्रो के लिए 247 करोड़ का ठेका पहले से ही इस कंपनी के पास है। एमपी में 25 हजार करोड़ का सोलर एनर्जी का काम भी कंपनी कर रही है। बताया जाता है कि कंपनी द्वारा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की राशि का उपयोग दूसरे कामों में करती है। इसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है।

भोपाल के अफसरों को जानकारी नहीं दी अमृतसर से आई टीम ने इस छापेमारी में भोपाल के विभागीय अफसरों को साथ नहीं लिया है। सोमवार सुबह से चल रही इस कार्यवाही की जानकारी मीडिया में आने के बाद स्थानीय अफसरों के संज्ञान में आई है।

दिलीप बिल्डकॉन की स्थापना साल 1987 में दिलीप सूर्यवंशी ने की थी। यह सड़क, राजमार्ग, खनन, सोलर परियोजनाओं और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में काम करती है। देश की सबसे बड़ी सड़क निर्माण कंपनियों में से एक मानी जाती है।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेंद्र जैन 1995 में 21 साल की उम्र में कंपनी से जुड़े थे।

17 से ज्यादा राज्यों में फैला काम 2000 के दशक की शुरुआत में NDA सरकार ने सड़क निर्माण के टेंडर निकालने शुरू किए। तब दिलीप सूर्यवंशी ने तय किया कि उनकी कंपनी सड़क निर्माण भी करेगी।

फिलहाल, कंपनी देश के 17 से अधिक राज्यों में काम कर रही है। 17 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी ने हाल ही में राजस्थान और केरल में ₹2,905 करोड़ और ₹1,115 करोड़ की परियोजनाओं पर काम शुरू किया है।
दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट केरल और राजस्थान के अलावा हरियाणा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हैं। ये प्रोजेक्ट सड़क, रेलवे, सुरंग, औद्योगिक गलियारा, मेट्रो रेल और शहरी विकास परियोजनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles