पूरे सावन माह में नहीं कर पाए भोलेनाथ की पूजा, बस सावन पूर्णिमा राशि अनुसार कर लें ये उपाय, मिलेगा पूरा फल

हिंदू मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है. शिव भक्तों को सावन मास का पूरे साल इंतजार रहता है. इस साल सावन माह 11 जुलाई 2025 से शुरु हुआ था. जिसके बाद देशभर के शिवालयों में भोले के भक्तों की भारी भीड़ जमा होने लगी. कांवड़ यात्रा शुरू हो गई. अब धीरे-धीरे यह पवित्र महीना समाप्त होने को है. पंचांग के अनुसार, जिस श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को यह पावन महीना पूर्ण होगा, वह इस साल 9 अगस्त को पड़ेगी. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, अगर कोई जातक सावन मास में शिव का पूजन-अर्चन नहीं कर पाया है, तो सावन पूर्णिमा पर राशि अनुसार कुछ उपाय करने से उसे पूरे सावन मास का दान-पुण्य का फल प्राप्त होगा. शिव की कृपा के साथ लक्ष्मी-नारायण भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

मेष- इस राशि के जातकों को सावन पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए खीर का दान करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में सालभर सुख-समृद्धि का वास होगा.
वृषभ- सावन पूर्णिमा पर वृषभ राशि के जातक गरीबों को दही या घी का दान करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

मिथुन- इस राशि के जातकों को व्यापार में मुनाफे की जगह लगातार घाटा हो रहा है, तो सावन पूर्णिमा के दिन उन्हें दूध या चावल का दान करना चाहिए.
कर्क- मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए कर्क राशि वाले सावन पूर्णिमा के दिन मिश्री युक्त दूध का दान करें. साथ ही इससे उन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी.

सिंह- इस राशि के जातकों को ग्रहों की बाधा दूर करनी हो, तो सावन पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी.
कन्या- इस राशि के जातकों को सावन पूर्णिमा के दिन खीर का दान करना चाहिए. ऐसा करने से सालभर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

तुला- लक्ष्मी माता की असीम कृपा पाने के लिए इस राशि के जातक दूध, चावल और घी का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से लक्ष्मी-नारायण प्रसन्न होंगे.
वृश्चिक- आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो और ग्रह दोष हों, तो वृश्चिक राशि के जातकों को सावन पूर्णिमा के दिन लाल रंग की वस्तु का दान करना उत्तम माना गया है. ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होंगे.

धनु- इस राशि के जातक सावन पूर्णिमा के दिन दाल का दान कर सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.
मकर- इस राशि के जातकों को सावन पूर्णिमा के दिन बहते हुए जल में अक्षत प्रवाहित करने से सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक लाभ होगा.

कुंभ- सावन पूर्णिमा के दिन कुंभ राशि वाले जरूरतमंद लोगों को भोजन का दान करें. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
मीन- इस राशि के जातकों को सावन पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की उपासना जरूर करनी चाहिए. साथ ही ब्राह्मणों को भोजन खिलाने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Exit mobile version