नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त को भारत द्वारा रूस से तेल खरीद बंद करने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक अच्छा कदम बताया। समाचार एजेंसी ANI के सवाल पर ट्रंप ने कहा- ‘मैंने सुना है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं, लेकिन यह एक अच्छा कदम है. देखते हैं क्या होता है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका, यूक्रेन युद्ध के बीच रूस की आय को सीमित करने के लिए वैश्विक दबाव बना रहा है। ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल व सैन्य उपकरण खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माने की भी घोषणा की है, जिसे अब 7 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, भारत सरकार ने इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और बिजली लाइनों के भूमिगत करने जैसे कार्य शामिल हैं। पीएम का यह दौरा वाराणसी के बुनियादी ढांचे और विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता पीएम के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां कर रहे हैं, जिसमें शहर भर में होर्डिंग्स, झंडे और स्वागत द्वार लगाए गए हैं।