MP : नीमच में ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगाई, 3 मजदूरों को टक्कर मारी थी, एक की मौत, चक्काजाम किया

नीमच. जिले के रामपुरा के पास स्थित खिमला प्लांट में एक बस ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार सुबह 9.30 बजे की है। हादसे के बाद मृतक मजदूर के परिजन ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सुबह 11.30 ग्रामीणों ने अमरपुरा में चक्काजाम कर दिया। हादसे वाली बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद 7 घंटे से चल रहा चक्काजाम खत्म हो गया।
ग्रामीण बोले- अधिकारियों पर कार्रवाई हो
आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों की मांग है कि ग्रीन-को प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को वाजिब मुआवजा दिया जाए।
बस की टक्कर से एक मजदूर की मौत हुई थी
गुरुवार सुबह, खिमला प्लांट में कार्यरत लच्छू राम रावत, गोविंद रावत और अनिल मीणा सुबह प्लांट में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लच्छू राम रावत की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल गोविंद रावत को पहले रामपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अनिल मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लोगों का कहना है कि खिमला प्लांट में यह पहला हादसा नहीं है। पहले भी कई मजदूरों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सख्त कदम नहीं उठाए हैं, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।