एयर इंडिया की एक फ्लाइट की शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. बताया जा रहा है कि एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि विमान जयपुर से बेंगलुरु जा रही थी.
शुरूआती जानकारी के अनुसार, जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को शमशाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. बताया जा रहा है कि विमान में युवक को दिल का दौरा पड़ने के बाद शमशाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई है. युवक को हवाई अड्डे से अपोलो अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में युवक का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर है.