IAS संतोष वर्मा कृषि विभाग से हटाए गए:ब्राह्मण बेटियों और हाईकोर्ट पर दिया था विवादित बयान

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर राज्य सरकार ने आज देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादों में घिरे IAS संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटाकर मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ कर दिया।
पहले ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी को लेकर आलोचना झेल रहे वर्मा का एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें अजाक्स सम्मेलन में उन्होंने कहा कि “एसटी वर्ग के बच्चों को सिविल जज कोई और नहीं, बल्कि हाईकोर्ट नहीं बनने दे रहा है… यही हाईकोर्ट है, जिससे हम संविधान के पालन की गारंटी मांगते हैं।”
वीडियो सामने आते ही विवाद और भड़क गया और सरकार पर दबाव बढ़ा। इसी के बाद देर रात वर्मा को विभाग से हटाने का आदेश जारी हुआ।





