बंटी और बबली में अभिषेक नहीं, ऋतिक थे पहली पसंद! जानें क्यों नहीं की फिल्म

Hrithik Roshan: साल 2005 में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की फिल्म बंटी और बबली आई थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म के डायलॉग्स, गाने सब  हिट रहे थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था मगर अभिषेक फिल्म के लिए मेकर्स की पहली च्वाइस नहीं थे. ऋतिक रोशन को बंटी और बबली के लिए शुरुआत में सिलेक्ट किया गया था. हालांकि, वो उस समय वो छोटे शहर में कदम रखने में सहज नहीं थे. अब कई सालों बाद ऋतिक ने खुलासा किया है कि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. एक इंटरव्यू में बंटी और बबली के डायरेक्टर शाद अली ने खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन अभिषेक के रोल के लिए पहली पसंद थे. उनके पिता राकेश रोशन को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी और वो चाहते थे कि ऋतिक ये फिल्म करें.

ऋतिक ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म
शाद अली ने कहा, ‘ऋतिक उस समय एक छोटे शहर के रोल में जाने में सहज नहीं थे. हालांकि उन्होंने सुपर 30 में शानदार काम किया था.’ शाद ने बताया ऋतिक रोशन ने फिल्म के आइडिया के बारे में भी बताया और यह उनका ही आइडिया था कि इस जोड़े को लास्ट सीन में फिर से ठगी करनी चाहिए. इस बारे में बताते हुए ऋतिक ने बताया कि वे ‘सुपरमैन की तरह’ हैं. इसलिए, अगर वो अपनी ज़िंदगी में वापस लौटते हैं तो यह सही नहीं होगा और उनके लिए ठगी की दुनिया में वापस लौटना ज़रूरी था.

बंटी और बबली में ऐश्वर्या राय का आइटम सॉन्ग था जो खूब पॉपुलर हुआ था. इस गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. बता दें बंटी और बबली का दूसरा पार्ट भी आ चुका है. जिसमें रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान की जोड़ी नजर आई थी. उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ लीड रोल में नजर आए थे.

Exit mobile version