MP : VIT यूनिवर्सिटी को उच्च शिक्षा विभाग ने थमाया नोटिस, अपने नियम चला रहा प्रबंधन, हॉस्टल में भोजन-पानी की क्वालिटी ठीक नहीं

भोपाल. सीहोर की VIT यूनिवर्सिटी में आगजनी-तोड़फोड़ मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी करते हुए यूनिवर्सिटी से 7 दिन में अपना पक्ष रखने को कहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि तय समय में जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जांच समिति की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूनिवर्सिटी के छात्रावासों में मेस की सेवाएं बेहद खराब हैं। भोजन और पानी की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। 12 छात्र पीलिया से ग्रस्त पाए गए, लेकिन प्रबंधन ने यह जानकारी छिपाने की कोशिश की।

रिपोर्ट के अनुसार, VIT विश्वविद्यालय का परिसर किसी ‘किले’ की तरह संचालित होता है, जहां प्रबंधन के अपने ही नियम चलते हैं। शिकायत करना तो दूर, छात्रों या कर्मचारियों को कोई प्रतिक्रिया देने की भी अनुमति नहीं है। परिसर में तानाशाही जैसी स्थिति है।
उच्च शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई थी। समिति का अध्यक्ष उच्च शिक्षा विभाग के वीरन सिंह भलावी को बनाया गया था। समिति ने सोमवार को जांच रिपोर्ट सौंप दी है।

Exit mobile version