नेचुरल हेयर मिस्ट से मानसून में भी रहें बाल हेल्दी और स्टाइलिश

सुबह ऑफिस जाने की भागमभाग और घर का काम. उन सबके बीच स्किन और बालों की केयर करना भी काफी चैलेंजिंग होता है. खासतौर पर गर्मी के दिनों में बाल बहुत जल्दी गंदे दिखाई देने लगते हैं और उनकी फ्रेशनेस खो जाती है. वहीं पॉल्यूशन, धूप और धूल कई ऐसी वजह हैं जिससे और बालों की प्राकृतिक चमक को नुकसान पहुंचता है. मार्केट में वैसे तो हेयर केयर प्रोडक्ट की भी कोई कमी नहीं है, लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. हेयर मिस्ट एक बेहतरीन और आसान तरीका है जो न सिर्फ आपके बालों को गर्मी में भी चिपचिपेपन से दूर रखकर लाइट वेट बनाता है, बल्कि इससे बालों में नमी बनी रहती है और फ्रेश खुशबू भी रहती है. इसे आप घर पर भी बनाकर तैयार कर सकते हैं.

आपको बाजार में भी अलग-अलग खुशबू वाले हेयर मिस्ट मिल जाएंगे लेकिन नेचुरल चीजों से बनाए गए हेयर मिस्ट बालों के लिए बेहद फायदेमंद भी रहते हैं. इन हेयर मिस्ट को यूज करने से गर्मियों में पसीने और उमस से चिपचिपे हुए बालों को इंस्टेंट रिफ्रेश मिलता है साथ ही इससे बालों में चमक आती है. फ्रिज कंट्रोल के साथ ही स्कैल्प हेल्दी रहती हैं और हेयर सिल्की बनते हैं. जान लेते हैं नेचुरल हेयर मिस्ट बनाने का तरीका.

भीनी-फ्रेश खुशबू देगा ये हेयर मिस्ट
आपको अगर ठंडी और भीनी खुशबू साथ में चाहिए तो पुदीना और गुलाब जल का हेयर मिस्ट बनाएं. इससे बनाने के लिए एक कप गुलाब जल में 15 से 20 पुदीने की पत्तियां क्रश डाल दें और फिर 2 से 3 घंटे इसे ऐसे ही रूम टेम्परेचर पर खा रहने दें, लेकिन ध्यान रखें कि जार का ढक्कन बंद रहे. इसके बाद छान लें और स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें. इसमें तीन-चार बूंद कोई अपनी पसंद का एशेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं.

कूलिंग इफेक्ट का हेयर मिस्ट
बालों के लिए एलोवेरा और लेमन दोनों ही फायदेमंद हैं और इनमें हाइड्रेटिंग गुण होने के साथ ही कूलिंग इफेक्ट भी होता है. ये हेयर मिस्ट डेंड्रफ को भी कम करने में मदद करेगा. इसके लिए दो बड़े चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लेकर इसे एक कप उबले हुए (पानी पहले ठंडा कर लें) में डालें और साथ में एक चम्मच नींबू का रस भी मिला दें. इसे ब्लेंड कर लें, फिर छानकर स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर करें. हर बार यूज से पहले बोतल को शेक कर लें.

एंटी फंगल हेयर मिस्ट बनाएं
गर्मी और मानसून में स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं काफी होती हैं, जैसे इचिंग होना. ऐसे में एंटी फंगल हेयर मिस्ट काफी काम आएगा. इसके लिए आप सबसे पहले एक कप पानी को उबालकर ठंडा कर लें. फिर इसमें 5-6 बूंद टी ट्री ऑयल, इतना ही नीम का तेल और थोड़ा सा रोज वाटर एड करें. इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें.

Exit mobile version