Gujrat : क्या डीजीपी बनेंगे आईपीएस शमशेर सिंह? गृह मंत्रालय ने अचानक खत्म की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

अहमदाबाद। गुजरात में नए डीजीपी को लेकर चल रही अटकलों के बीच बड़ी घटनाक्रम सामने आया है। केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर गए 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. शमशेर सिंह को गुजरात वापस भेज दिया गया है। वह अभी सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एडीशनल डीजी की पोस्ट पर तैनात थे।
शमशेर सिंह के गुजरात वापस लौटने के बाद चर्चा छिड़ गई है कि वह राज्य के नए डीजीपी हो सकते हैं, हालांकि उनका रिटायरमेंट 31 मार्च को है। गुजरात में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास सहाय 31 दिसंबर को डीजीपी के पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद गुजरात सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी के एल एन राव को इंचार्ज डीजीपी बनाया था, लेकिन दो दिन में इन नए घटनाक्रम ने शमशेर सिंह डीजीपी होने की संभावना बढ़ा दी है। जानकारों का कहना है कि सरकार शमशेर सिंह को इंचार्ज डीजीपी बना सकती है। पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त करने के लिए यूपीएसपी में नाम जान बाकी है। ऐसे स्थिति में उन्हीं अफसरों के नाम भेजे जाते हैं, जिनका सेवाकाल कम से कम दो साल बाकी हो।





